रुआबांधा बस्ती में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दी विकास कार्य की सौगात 

रुआबांधा बस्ती में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दी विकास कार्य की सौगात 
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

- 6.83 लाख से बनने वाले सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन..
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुआबांधा में वार्ड क्रमांक 02 उत्तर वार्ड क्रमांक 03 दक्षिण बंसी यादव के घर से मामू गली एवम सरोज बाई के घर से कीर्ति सुरेश घर तक बनने वाला सीसी रोड़ निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। अनुमानित लागत राशि 6.83 लाख रुपए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली नगर निगम महापौर श्रीमती शशी सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू, वार्ड 02 पार्षद टीकम सिंह साहू, वार्ड 03 श्रीमति सारिका साहू, सांसद प्रतिनिधि पप्पू दीपक चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, महामंत्री राजू जंघेंल, दशरथ साहू, पार्षद श्रीमति सविता धवस, श्रीमति रमा साहू, श्रीमति ममता सिन्हा श्रीमति गजेन्द्ररी कोठरी  श्रीमति सीमा साहू श्रीमति सरिता साहू  विधि यादव सद्स्य महापौर परिषद अनूप डे  अनाजय दुबे  अनुपम साहू, पुनमचंद सपहा, विकास कुल श्रेष्ठ अजीत चौधरी, केशव महिपाल, सचिन गोस्वामी, बाबू राम साहू, दुर्गेश यादव , आंचल यादव, विष्णुदेव शर्मा, नरेन्द्र निर्मल जी राजू राम की उपस्थित में सपन्न हुआ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमांरी सरकार की पहली प्राथमिकता है।  रुआबांधा वार्ड क्रमांक 02 व ,03 वासियों ने चुनाव प्रचार प्रसार अभियान के समय अपनी समस्या से अवगत कराया था । बारिश के दिनों में दिक्कतो का सामना करना पड़ता था उसको देखते हुए आज सीसी रोड निर्माण कार्य की आधार शिला रखी है। कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जायेगा और लोगो को सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा माननीय विष्णु देव की सरकार बनते ही सरकार द्वारा बड़े निर्णय लिए गए। "मोदी की गारंटी" संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए साय जी की सरकार ने मात्र 6 महीने में ही ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3716 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास की स्वीकृति दी, महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ है। हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना।