बैलगाड़ी पर माटी तिहार मनाने पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु,गुड्डा गुड़िया की शादी में लिया हिस्सा

बैलगाड़ी पर माटी तिहार मनाने पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु,गुड्डा गुड़िया की शादी में लिया हिस्सा

दक्षिणापथ. छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 वेंकटेश्वर टॉकीज, अप्सरा दुर्ग सहित 13 सिनेमाघरों में 3 सितंबर से रिलीज होगी। भिलाई के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी की निर्देशित फिल्म एंड माही प्रोडक्शन मोहित साहू की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहित साहू, निर्देशक कथा गुलाम हैदर मंसूरी, सहा निर्देशिका नेहा साहू, संगीत जितेंद्रियम देवांगन व सुनील सोनी का है। फाइट मास्टर आर्ट डायरेक्शन भिलाई के करीबउल्ला खान ने बेहतरीन ढंग से निभाया है। गीतकार मुकुंद कौशल ने गीतों को स्वर दिया है।

सुनील सोनी, मुनमुन चक्रवर्ती ने फिल्म एनालिस् दर्शक प्रशंसक प्रशांत क्षीर सागर ने आज इंडियन कॉफी हाउस सुपेला भिलाई सौजन्य भेंट कर गुलदस्ता देकर सम्मान किया। साथ ही सभी कलाकारों का सौजन्य भेंट अभिनंदन बधाई शुभकामनाएं दी। अभिनेता दिलेश साहू ने लव दीवाना, मोर जोड़ीदार, रजनी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने मिलकर उनकी एक्टिंग एक्शन और फाइटिंग कई फिल्मों में दर्शकों को पसंद और हम सबके चहेते कलाकार है छत्तीसगढ़ में फिल्मों में काफी नाम हो चुका है।

रियाज खान फिल्म में दोस्त की भूमिका बेहतरीन रोल निभा रहे हैं वह मंझे हुए कलाकार है। कई एल्बम, सीरियल व पिक्चरों में भी वे काम कर चुके हैं। एनालिस् प्रशांत कुमार क्षीरसागर के अच्छे मित्र है। भिलाई के अभिनेता रियाज खान विशेष भूमिका में दिखाई देंगे । एक्टिंग की जलवा देखने को दर्शकों को मिलेगा पूरी स्टार कास्ट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं। मुस्कान साहू अभिनेत्री आज दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और दर्शकों की पहली पसंद है।

फिल्म कलाकारों की बात करें तो दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र तेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमर दास, कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिवकुमार और प्रियास तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीर सागर डॉ दिलीप शर्मा, यशवंत यादव, टिंकू सहारे, लेखराज, मलेश्वर राव, ताबीज सिद्धकी, ब्रह्मानंद राव, नरेंद्र पंछ प्रशंसक उपस्थित थे।