गोकरण पाटिल ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

गोकरण पाटिल ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

दक्षिणापथ, बीजापुर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं एसपी कमलोचन कश्यप ने भोपालपटनम से तारलागुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों का जायजा लिया, राष्ट्रीय राजमार्ग 163 जो कि भोपालपटनम से तारलागुड़ा तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी तक कार्य चल रहा है। वर्तमान में पूरी लंबाई 36 किलोमीटर में डामर की पहली परत डीबीएम व डब्ल्यू एमएम का कार्य पूर्ण किया गया है। एवं मई के पहले सप्ताह से बीसी बिटुमिन्स कांक्रीट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जून तक कार्य पूर्ण किये जाने की संभावना है। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया बीजापुर जिले के लिए यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूर्ण होने से अन्तर्राज्यीय परिवहन सुगम होगा। हैदराबाद एवं वारंगल जाने में आसानी होगी, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बीजापुर जिले के भोपालपटनम सहित जिले वासियों का तेलंगाना वारंगल में कई पीढ़ीयों से बेटी-रोटी का संबंध रहा है। पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए यह सड़क मील का पत्थर साबित होगा। जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण में कई बाधाएं उत्पन्न हुई। इस मार्ग में डब्ल्यूबीएम तक 2016-17 में पूर्ण हुआ इसी मार्ग में 2015 में नक्सलियों द्वारा 36 वाहनों को आगजनी में क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। वहीं 2017 में 19 वाहनों को जलाया गया 2017 एवं 2018 में आईआईडी ब्लास्ट भी किया गया जिसमें 1 जवान शहीद हुआ वहीं 3 जवान घायल हो चुके विषम परिस्थियों में जिला एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से सड़क निर्माण अपने अंतिम रूप ले रहा है। इस सड़क के जिले वासियों की बरसो पुरानी उम्मीदें साकार होगी जिससे जिले के विकास में यह सड़क महत्वपूर्ण योगदान देगा।