दुर्ग में पहली बार हुए अखिल भारतीय हॉकी महापौर ट्रॉफी

दुर्ग में पहली बार हुए अखिल भारतीय हॉकी महापौर ट्रॉफी
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

नवरात्रि पर्व में भीड़ में लोगों के बीच बुलेट के साइलेंसर से पटाखा फोड़कर, करते थे भयभीत

10 मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट सहित 19 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही
दक्षिणापथ, भिलाई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा को आमजन के द्वारा स्पीड बाईकर्स द्वारा तेज आवाज़ करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायत के मद्देनज़र यातायात एवं थाना पुलिस के अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)के नेतृत्व एवं भट्टी व भिलाई नगर पुलिस एवं यातायात दुर्ग पुलिस द्वारा बुधवार को मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में यातायात एवं थाना के समस्त अधिकारियों की मीटिंग लेकर ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के परिपालन में प्रभारी यातायात जोन भिलाई श्रीमती भारती मरकाम, थाना प्रभारी भिलाई नगर एम एल शुक्ला, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी बृजेश कुशवाहा के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत टीम गठित कर 19 वाहन चालकों के के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किये गए हैं, जिसमें से 10 मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट जप्त है। उपरोक्त वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन जप्त कर, उपरोक्त वाहन चालकों के अभिभावकों को थाना उपस्थित कर समझाइश देकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
चेतावनी- शराब के नशे में वाहन ना चलाये एवं सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात एवं थाना पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें।