झूलन ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

झूलन ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

-किसान समस्या निवारण शिविर का आयोजन करके समस्याओं का निराकरण करने की पहल की जायेगी -किसान उत्पादक कंपनी बनाकर ट्रेडिंग करने का निर्णय दक्षिणापथ, दुर्ग। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर दिल्ली के बार्डर के अलावा पूरे देश में किसानों द्वारा समर्थन में प्रदर्शन किये जायेंगे, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की नगपुरा बैठक में 26 नवंबर को दुर्ग में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, किसान संगठन की बैठक में जिले में रिण पुस्तिका के कृत्रिम संकट के कारण और नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, खाता विभाजन, फौत या वसीयत के आधार पर संपत्ति के अंतरण सहित अनेक कार्यों में सिटीजन चार्टर के समय सीमा का पालन नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई, बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों की कृषि और भूमि से संबंधित अविवादित मामलों को समय सीमा में निबटाने में किसानों की मदद और मार्गदर्शन करने के लिये किसान समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा पहला शिविर झोला गांव में शनिवार 20 नवंबर को आयोजित किया जायेगा । संगठन की बैठक में एफ पीसी बनाकर कृषि कार्य के लिये जरूरी सामग्री और उपकरणों की खरीद करने और कृषि उत्पादों का विपणन करने का सैद्धांतिक निर्णय भी लिया गया है । बैठक में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, पुरूषोत्तम बाघेला, उत्तम चंद्राकर, परमानंद यादव, मेघराज मढ़रिया, बाबूलाल साहू, बंशीलाल देवांगन, प्रमोद पंवार, कल्याण सिंह ठाकुर, पुकेश्वर साहू, जितेंद्र चंद्राकर, हिरामन साहू, देवशरण साहू, योगेश कुमार, जयप्रकाश हरमुख, दिनेश वैष्णव, होरी लाल साहू आदि शामिल थे ।