कोराना की थर्ड वेव की आशंका के चलते इसके रोकथाम के लिए किए जा रहे तैयारियों का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शास्त्री अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा

कोराना की थर्ड वेव की आशंका के चलते इसके रोकथाम के लिए किए जा रहे तैयारियों का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शास्त्री अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा
दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की दुर्ग जिला इकाई द्वारा जलाराम वाटिका पुलगांव में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर खुशियां बिखरी। व्यापारियों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को होली की बधाई देकर अपनी खुशियां ईजहार की। समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि के रुप में चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं मंत्री अशोक राठी शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री भसीन ने चेंबर के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं व्यापारियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी चेंबर के बैनरतले एकजुट है। व्यापारियों की समस्या निराकरण चेंबर की प्राथमिकता है । व्यापारियों के हित के साथ-साथ चेंबर जनता के हितों का भी ध्यान रख रहा है। समारोह में चेंबर के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने चेंबर के गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। उन्होने बताया कि चेेंबर व्यापारियों के हितों के अलावा समाजसेवा का कार्य भी कर रहा है। जिसका लाभ जरुरतमंद लोगों को मिला है। समारोह को चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला,प्रदेश मंत्री अशोक राठी के अलावा अन्य वरिष्ठ व्यापारियों ने संबोधित कर व्यापारी एकता पर जोर दिया। इस दौरान गौसेवक एवं समाजसेवी संजय बोहरा ने चेंबर की सदस्यता ली। समारोह का संचालन महेन्द्र दुग्गड़ ने किया। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,चेयरमेन पवन बड़जात्या,उद्योग विभाग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, प्रकाश गोलछा,हरीश श्रीश्रीमाल,युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन, कांतिलाल पारख,कमल लुनिया, गौतम कोठारी, सतीश मारुटी, रघुनंदन उजाला,विजय जैन, प्रकाश जैन,प्रकाश बाफना,कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली ईरानी, बहादुर अली,पीयूष देशलहरा, सुधीर खंडेलवाल , अरविंद खंडेलवाल , चैनसुख भट्टर,अनूप गटागट, पदम पारख , मेंहदी भाई, अनिल बल्लेवार, दीपक तुमाने ,रंजना गुप्ता, नीति बल्लेवार, शारदा गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।