PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशबरी, जानें किस महीने आ जाएंगे दो हजार रुपये, हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशबरी, जानें किस महीने आ जाएंगे दो हजार रुपये, हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये

दक्षिणापथ, दुर्ग। पुलगांव में शिवनाथ नदी पर स्थित उच्च स्तरीय ओवरब्रिज का नामकरण गुहा निषाद राज के नाम पर करने के लिए निषाद समाज के पदाधिकारियों ने विधायक अरुण वोरा से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। समाज के लोगों ने वोरा से कहा कि पुलगांव का क्षेत्र निषाद बाहुल्य है इसलिए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय पुल का नाम राम सखा भक्त गुहा निषाद राज सेतु किया जाए। गौरतलब है कि यूपीए सरकार के दौरान विधायक वोरा ने ही पहल करते हुए राज्य सभा सांसद मोतीलाल वोरा एवं तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से पत्र व्यवहार कर 100 वर्ष पुराने जर्जर हो चुके शिवनाथ नदी पुल के स्थान पर उच्च स्तरीय ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि स्वीकृत कराई थी। समाज के लोगों के आग्रह पर श्री वोरा ने कहा कि निषाद समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन को इस आशय से अनुसंशा की जाएगी ताकि अधिकृत तौर पर सेतु का नामकरण भक्त गुहा निषाद राज महाराज सेतु किया जा सके। निषादराज ने ही वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम एवं लक्ष्मण को गंगा नदी पार करवाया था और एक प्रकार से सेतु का काम किया था इसलिए पुल का नामकरण उनके नाम पर करना और भी अधिक प्रासंगिक है। निषाद राज सर्वसमाज के लिए पूजनीय हैं। इस दौरान समाज के अध्यक्ष घनश्याम निषाद, एमके निषाद, आशीष पारकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।