कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 1.74 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 1.74 करोड़ टीके लगाए गए
दक्षिणापथ, दुर्ग । संकटमोचक राम भक्त हनुमान जी की जन्मोत्सव पर बस स्टैंड सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मारुति नंदन बजरंगबली के जागृत स्वरूप का दर्शन करने सुबह से देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा उक्त मंदिर को रोड चौड़ीकरण के नाम पर भेदभावपूर्ण ढंग से हटाने प्रशासन द्वारा षड्यंत्र रचे जाने के बाद से भाजपा सहित तमाम हिंदू संगठन लगातार मुखर होकर विरोध मे संघर्षरत है और मंदिर तोड़ने शासन प्रशासन की कुदृष्टि के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने पवन पुत्र हनुमान के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने इस बार विश्व हिंदू परिषद ने व्यापक तैयारी किया था जिसमें बजरंग दल हिंदू जागरण मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा जैसे संगठनो ने भी अपना योगदान दिया जिसके तहत शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी पंडित योगेश तिवारी जी द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाकर व श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान आयोजन समिति हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए शरबत व महाप्रसादी की व्यवस्था की गई थी संध्या बेला में महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ किया गया ।इससे पूर्व शाम को राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय भी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर जन कल्याण हेतु प्रार्थना किया तथा मंदिर हटाने प्रशासन द्वारा कि जा रही साजिश की जानकारी ली। कोरोना के चलते दो साल बाद खुले वातावरण मे मनाए गए हनुमान जन्मोत्सव के लिए जगह जगह विविध आयोजन हुआ जिसके तहत नया बस स्टैंड के सामने स्थित प्राचीन मंदिर में भी हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया रात्रि में महाआरती पश्चात जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अमर चंद सुराना द्वारा सवा 2 किलो केक काटकर भक्तो को वितरित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर बचाने सभी हिंदूवादी संगठन के सामूहिक प्रयास किया गया। आयोजन मे जिस प्रकार भक्तजनों ने बढ़चढ़ भागीदारी निभाते हुए संकट मोचन हनुमान जी की प्रति आस्था प्रकट की है। हनुमान जन्मोत्सव मे शामिल होने वाली मे प्रमुख रूप प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी वरिष्ठ नेता चंद्राकर कांतिलाल बोथरा जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष संतोष सोनी जिला मंत्री दिनेश देवांगन हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष शिवेंद्र परिहार महेश यादव मंडल अध्यक्ष गण चंद्रशेखर चंद्राकर सतीश समर्थ दीपक चोपड़ा मनोज अग्रवाल गजेंद्र यादव अनूप गटागट युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितेश साहू गौरव शर्मा पार्षद गण नीता जैन कांशी राम कोसरे जगदीश शर्मा श्यामा शर्मा दिलीप साहू नरेंद्र चंदेल गुड्डू यादव,ऋषि यादव शीतल जांगिड़ ममता जैन नीलू वर्मा मीनाक्षी महोबिया महेश यादव उमेश यादव भावेश कटारे तुलसी सोनी अभिषेक परानिया रघुवीर साहू आशीष यादव कलिंदरी साहू रुपेशवरी साहू दिनेश मिश्रा उमेश गोस्वामी राजेंद्र श्रीवास्तव मन्नू साहू राजेंद्र ठाकुर सचिन खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।