राजस्थान: Hijab से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस अपनाएगा प्रशासन

राजस्थान: Hijab से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस अपनाएगा प्रशासन

-पालक अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते है तो नैतिक शिक्षा देना जरूरी दक्षिणापथ, कुम्हारी। कुम्हारी संकुल अन्तर्गत शासकीय अशासकीय शालाओं के पालकों का लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर जो परेशानी थी उनको हल करने के उद्देश्य से आशंकित पालकों के साथ ऑनलाइन पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया। क्षेत्र में यह पहली ऑनलाइन पेरेंट्स मीटिंग थी, इसमें ऑनलाइन ही पेरेंट्स को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने कहा कि इस दौर में पालक परेशान ना हों, यह आकस्मिक संक्रमित महामारी का दौर है इसलिए हमारी पहली आवश्यकता जीवन रक्षा और सुरक्षा की है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एव आफलाइन के माध्यम से शिक्षकों द्वारा वर्तमान में नि:शुल्क कक्षाएं निरंतर संचालित की जा रही हैं और आगे भी संचालित होती रहेंगी। उन्होंने पालकों से निवेदन करते हुए कहा कि पालक इस समय में बच्चों को नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं, प्रेरक कहानी सुनाएं और अभ्यास भी कराएं, साथ ही अपने-अपने परिवार की समृद्ध विरासत और गौरव से परिचित कराते हुए उनको दायित्व का बोध भी कराएं। विद्यालय पाठ्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक स्वस्थता एवं सजगता के लिए एजुकेशन एक्टिविटी के साथ अनेक गतिविधियां संचालित करेगा। जिसमें विद्यार्थी अपने पेरेंट्स को भी शामिल कर सकते हैं। पालक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें लॉकडाउन खत्म होने पर शासन के निर्देशानुसार शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा, साथ ही प्रत्येक बच्चे के स्कूल में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाइज करके उसे क्लास रूम में पर्याप्त दूरी पर बिठाकर मास्क का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य कराया जाएगा। विद्यार्थियों को कुछ नए तरह के होमवर्क दिए जाएंगे जो उन्हें अपनी प्रकृति परिवेश और परिवार से गहराई से जोडऩे में मदद करेंगे। पालकों के सवालों के जवाब देते हुए संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने सभी पालकों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण काल में आप सभी अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखे साथ ही शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।