कड़ाके की ठंड और आतिशबाजी के बीच किया नए वर्ष का स्वागत

कड़ाके की ठंड और आतिशबाजी के बीच किया नए वर्ष का स्वागत

-अपनी आवाज के माध्यम से हमेशा जिंदा रहेगी लता दीदी- ईश्वर राजपूत दक्षिणापथ,दुर्ग। महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर छत्तीसगढ़ मंच एवं शहर के गायक कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है ।मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं संरक्षक तुलसी सोनी, दिनेश जैन ने बताया कि अपनी आवाज के माध्यम से पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाली लता ताई ने अपनी आवाजों के माध्यम से सदैव के लिए अमर हो गयी। भारतीय सिने जगत की महान गायिका का अंत होना एक युग के अंत होने के बराबर है। सुश्री लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने वालों में छत्तीसगढ़ मंच के हरीश सोनी ,संजय खंडेलवाल ,जवाहर राजपूत, मयंक भारद्वाज, तिलोक सोनी ,अनिल ताम्रकार , पूर्वा श्रीवास्तव,कृति बक्शी प्रणव सोनी, भाविनी अग्रवाल ,पुष्पांजलि हिरवानी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम सोनी ,रचना बक्शी, श्रीमती सोनिया दलाल, अनवेषा गुप्ता, कंचन पाटिल, शुभम दीक्षित, निमित्त मटियारा ,फरिश्ता पीटर सहित शहर के अन्य गायक कलाकार एवं संगीत प्रेमी भी शामिल हैं।