लिपस्टिक लगाने की हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ये होठों को बना सकती है जहरीला

लिपस्टिक लगाने की हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ये होठों को बना सकती है जहरीला
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा शहर की प्यास बुझाने के उद्देश्य से जल विभाग के चेयरमैन सतीश मसीह मटिया मोती बांध का पानी छोड़ने की तैयारी के लिए निगम टीम के साथ दोपहर 12 बजे पहुंचे आज के समय में मटिया मोती जलाशय में पानी 1600 फीट पानी उपलब्ध है। निगम टीम के द्वारा जल विभाग के चेयरमैन सतीश मसीह 40 किलोमीटर दूर तय कर मटिया मोती बांध पहुंचे। मटियामोती बांध से राजनांदगांव नगर निगम को 200 उबजि एमसीएफटी पानी लेना है, जिसमें 1 अप्रैल को समय 12 बजे जल विभाग के चेयरमैन सतीश मसीह के द्वारा चाबी घुमाकर 9 राउंड बांध को खोला गया। निगम के जानकारों के अनुसार केनाल के माध्यम लगभग 5 दिनों में पानी शिवनाथ नदी में पहुंचेगा, जिससे शहरवासियों को पीने के लिए पानी एक माह मिलेगा, जिसमें शहरवासियों की प्यास बुझाई जाएगी। इस अवसर पर सतीश मसीही के साथ सिंचाई विभाग के युवराज कुमरे, लक्ष्मीकांत देवांगन और बालोद जिला के सिंचाई विभाग से अधिकारी चंद्राकर मौजूद थे।