इंडक्शन स्टोव पर खाना बनाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

इंडक्शन स्टोव पर खाना बनाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

बिलासपुर। लॉकडाउन की वजह से बाहर से आकर ठहरे हुये यात्रियों को सकरी निवासी नेहा तिवारी द्वारा योगा कराया गया। और उसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ उसके फायदे भी बताये । नेहा ने बताया कि मिनीमाता भवन नगर निगम सकरी में हर दिन का यह काम बन गया है,और जब से लॉक डाउन हुआ है तब से यात्रियों को सेवा की जा रही है,इससे न सिर्फ यात्री खुश हो रहे है बल्कि हर दिन एक्सरसाइज।करने का मौक़ा मिल जा रहा है और शरीर भी स्वस्थ्य रहता है,वही नेहा ने बताया कि सुबह एक समय निकालकर यह काम करने से मन को बढिय़ा लगता है,चूंकि देश भर में लॉक डाउन है और बाहर से आये हुए यात्रियों को अपने घर या फिर जहाँ जाना था वहां जाने का समय नही मिल सका, इसलिये यह काम करके यात्रियों के शरीर को स्वस्थ्य कर उनको योगा की जानकारिया दी जा रही है।और बाहर से आये हुए यात्री इसे गंभीरता से लेकर योगा में मन भी लगा रहे है।और यह निशुल्क है इसमे किसी तरह का कोई भी चार्ज नही है।