रात्रि कालीन विजिट में निकले आयुक्त ने देखी प्रकाश व्यवस्था, बंद लाइट को शीघ्र चालू करवाने के दिए निर्देश

रात्रि कालीन विजिट में निकले आयुक्त ने देखी प्रकाश व्यवस्था, बंद लाइट को शीघ्र चालू करवाने के दिए निर्देश
दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किड्स मॉडलिग की विजेता ओर छत्तीसगढ़ी ,हिंदी फिल्मों की बाल कलाकार नायरा रंगारी (पीहू) को बाल प्रतिभा डॉ अम्बेडकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। नायरा की पहली छतीसगढ़ी फ़िल्म जय शीतला मईया छत्तीसगढ़ी फिल्मो में बाल कलाकार के रूप मे आई। उसके बाद दूसरी फिल्म गवन जिसमे हीरोईन के बचपन का रोल किया है जिसकी शूटिंग बिलासपुर के कररा स्कूल में शुटिंग पुरी हुई ,तीसरी फिल्म मोला उहिच लड़की चाहिए जिसकी शूटिंग रायपुर के गणेश मंदिर में पुरी हुई। नायरा छत्तीसगढ़ी फिल्मो के साथ हिंदी शार्ट मूवी सावधान में लीड रोल में बचपन का रोल किया है । कोरोना काल मे अप्रैल 2021 में स्टार प्लस सीरियल में बाल कलाकार के लिए चयन हुआ लेकिन नायरा को कोरोना संक्रमण होने की वजह से मुंबई शूटिंग नही गई तब नायरा ने अपनी जुबान से कहा था की जान है तो जहान है। नायरा मात्र अभी 8 साल की केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में अध्ययनरत्न है। नायरा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड स्टोरी टेलिंग 2020 में दर्ज होने पर दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने 26 जनवरी को अपने हाथों सम्मान कर चुके है।