बोरसी गैलेक्सी अपाटमेंट प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर

बोरसी गैलेक्सी अपाटमेंट प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर
दक्षिणापथ, दुर्ग। पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यो में खामियों का खामियाजा शहर की जनता को लगातर भुगतना पड़ रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य मे पीडब्ल्यूडी बार बार पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन को फोड़ रहा है, इसके चलते हर दिन शहर के कई हिस्सों को जलापूर्ति नही हो पा रही है। पानी नही मिलने से शहर की जनता नगर निगम पर नाराज हो रही है। गलती कोई और कर रहा है दोष किसी और को मिल रहा है। पीडब्ल्यूडी के लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य पर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एक्शन मोड पर आ गए है। उन्होंने कहा है कि भीषण गर्मी में जनता पानी नही मिलने से हलाकान हो रही है, मगर पीडब्ल्यूडी हर दिन कही न कही पाईप लाइन को क्षति पहुचाये ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम से समन्वय बनाकर निर्माण कार्यो को करे। बता दे कि आज शहर के तीन स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण में लगे पीडब्ल्यूडी ने पाइप लाइनों को फोड़ दिया, इससे कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। शहर के विकास के लिए सड़क चौड़ीकरण में कोई बुराई नही, पर पाइप लाइनों को बिना क्षति पहुचाये सावधानी से कार्य करना चाहिए। पीडब्ल्यूडी को जहां भी खुदाई करनी है, उस स्थल की जानकारी नगर निगम को पहले से देना चाहिए, ताकि इंजीनियर वहां पहुंच कर पाइप लाइनों की हिफाजत का बंदोबस्त कर सके। पखवाड़े भर से पीडब्ल्यूडी शहर में पानी पहुचाने वाले पाइप को नुकसान पहुंचा रहा है। बार बार चेताने के बावजूद पीडब्ल्यूडी वही गलती दुहरा रहा है। इससे महापौर भी नाराज हैं। महापौर श्री बाकलीवाल ने पीडब्ल्यूडी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने को बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिला प्रशासन इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें। मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी रायपुर नाका से गंजपारा के बीच सड़क चौड़ीकरण के लिए लगातार खुदाई कर रहा है। खुदाई के क्रम में वह पानी देने वाले पाइप लाइनों को भी नही बख्स रहा है। ऐसा लगता है जैसे पाइप लाइन फूटने से होने वाली परेशानियों से इस महकमे को कोई वास्ता नही। भीषण गर्मी के इस दौर में निगम का ध्यान शहर के सभी आबादी तक पर्याप्त पानी पहुचाने पर लगा हुआ है। किंतु पीडब्ल्यूडी इस पर बारम्बार व्यवधान डाल रहा है। किंतु इससे उपजे जनाक्रोश का सामना नगर निगम को बेवजह करना पड़ रहा है। महापौर ने कहा है कि यदि फिर गलती दोहराई गई तो छत्तीसगढ़ शासन के बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की जरूरत पीडब्ल्यूडी को समझनी चाहिए। किंतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस ओर गम्भीरता से ध्यान नही दे रहे है।