प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर 

प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर 

दुर्ग-रायपुर । प्रदेश में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग जिले में मुड़पार गांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने तो डर के मारे स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। वहीं रायपुर के महादेव घाट के पास खारुन नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है। बता दें कि 3 दिनों में दुर्ग जिले की औसत बारिश का अंतर भी घटा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पहले जिले में औसत बारिश का अंतर 52 प्रतिशत था, जो 3 दिन की बारिश के बाद घटकर 26 प्रतिशत हो गया है। अगर इसी तरह और बारिश हुई तो दुर्ग जिले में भी बारिश का औसत सामान्य में पहुंच जाएगा।
-मौसम विभाग ने यहां के लिए जारी की चेतावनी :
मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर प्रदेश के बालोद, बलौदाबाजार, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली, रायपुर तथा राजनांदगांव में तेज गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है।