तिजहारिनें वापस लौटी, तीजा का सुंदर समापन

तिजहारिनें वापस लौटी, तीजा का सुंदर समापन
RO No. 12652/113

RO No. 12652/113

RO No. 12652/113

दक्षिणापथ,दुर्ग। नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने धर्मपत्नी श्रीमती स्वेता बाकलीवाल के साथ भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों का जीवन बचाने अपने निवास के छत पर चारो तरफ़ दाना पानी से भरे मिट्टी के सकोरे रखे। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों एवं सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान में आगे आने की अपील की है भीषण गर्मी में पक्षियो को बचाने शहर के हर एक नागरिक को यह कदम उठाना चाहिए। अपने घर के छत व दीवारों समेत घर की खिड़कियों और आंगन में एक कटोरा पानी व अनाज के दाने रखे,ताकि पक्षियों का कलरव मानव जीवन मे सुखद एहसास कराता रहे। सुबह आँखे खुलने के साथ ही घरो के आस पास गौरेया बच्चो सहित बड़ो का भी अपनी और आकर्षित करती है।गर्मी में घरो के आस पास इनकी चहचहाहट बनी रहे,इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका गर्मी भीषण में विशेष ख्याल रखें।