प्रतिमा विसर्जन को लेकर निगम आयुक्त मंडावी ने की जनता से अपील, कहा जल स्त्रोतों में पड़ता है विपरीत प्रभाव…

प्रतिमा विसर्जन को लेकर निगम आयुक्त मंडावी ने की जनता से अपील, कहा जल स्त्रोतों में पड़ता है विपरीत प्रभाव…
दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग के पटरी पार इलाके में जिस्मफरोशी के काले धंधे की शिकायत मिली है। संदिग्ध किस्म के लोगो की लगातार आवाजाही से परेशान आसपास के लोगो ने इसकी शिकायत करते हुए बताया कि कर्मचारी नगर हनुमान मंदिर चौक पायल मेडिकल के पास स्थित एक बुटीक में अवांछित तत्वों की ज्यादा आमदरफ्त से इलाके के लोगों ने ऐतराज जताया है। सूत्रों ने पुख्ता जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस में इसकी शिकायत की जाएगी। क्षेत्र के नागरिक रामावतार साहू, प्रदीप बनर्जी, लोकेश देवांगन व संजय गोयल ने बताया कि आजकल आराजक तत्वों के लिये पटरी पार का क्षेत्र मुफीद जगह हो गया है। सघन कॉलोनी होने के कारण पुलिस कड़ी नजर नही रख पाती। जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराध बढ़ गए है। यद्यपि मोहन नगर पुलिस इलाके में सतत पेट्रोलिंग करती है, पर घरों के अंदर क्या चल रहा है, जानना आसान नही। रेलवे स्टेशन से निकटता की वजह से नए नए लोग आते रहते है। अंदरूनी सूत्र बताते है कि अंदरखाने में देह व्यापार का धंधा भी चल रहा है। इस कार्य के लिए रायपुर के अलावा नागपुर और यहां तक पश्चिम बंगाल से भी लडकिया बुलाई जाती है। बहरहाल, पोलिस को इस दिशा में स्वतः संज्ञान लेते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने की दरकार है। दरअसल लोग इन हरकतों से परेशान तो होते है, मगर शिकायत करने से परहेज करते है। हाल के दिनों में पटरी पार क्षेत्र में हिंसक वारदातों में तेजी आई है। हत्या के कई मामले सामने आ चुके है। बताते हैं कि पूर्व में शंकरनगर इलाके में रह कर जो लोग गलत गतिविधियों को अंजाम देते थे, वे पुलिसिया दबाव के चलते पटरीपार सुरक्षित ठिकाना तलाश लिए है। कॉलोनी के आउटर हिस्सो में पनाह लेते हैं।