राज्यपाल सुश्री उइके ने न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ

राज्यपाल सुश्री उइके ने न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)।तमनार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी( OPJU) में एक कॉलेज छात्र की मौत का मामला सामने आया है । मृतक का नाम प्रकाश जयसवाल बताया जा रहा है ,छात्र जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला हैं जोकि जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा हॉस्टल में ही रहता था जिसकी मौत हो गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जब इस घटना की जानकारी पत्रकारों को हुई तो इस घटना को लेकर पत्रकारों के द्वारा जिंदल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से बात करना चाहा तो जिंदल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के द्वारा पत्रकारों के पास कोई भी बात सामूहिक करना नहीं चाही और जिंदल यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट के द्वारा सिक्योरिटी फोर्स लगाकर पत्रकारों से दुर्व्यवहार करते हुए पत्रकारों को जिंदल यूनिवर्सिटी के अंदर जाने से मना कर दिया गया। जिंदल सिक्योरिटी के द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी से बात किया गया और जिंदल यूनिवर्सिटी के अंदर जाने मना कर दिया गया, तभी पत्रकारों के द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी टी आई कृष्ण कांत सिंह से भी फोन पर जानकारी लेनी चाहिए तो स्थानीय पुलिस द्वारा पत्रकारों से कोई फोन पर बात नहीं किया गया ना ही उनसे मिलना चाहे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मामला सुसाइड का है या कुछ और कारण हैं। पुलिस के जांच उपरांत ही यह तथ्य सामने आएगा।