अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू क्‍या आगे बन सकते हैं पीएम? 50% से ज्‍यादा को भरोसा, सर्वे में खुलासा

अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू क्‍या आगे बन सकते हैं पीएम? 50% से ज्‍यादा को भरोसा, सर्वे में खुलासा
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दक्षिणापथ,धमतरी । छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक देवेंद्र यादव का एनएसयूआई के द्वारा मकई चौक धमतरी में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । उनके साथ पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई निखिल द्विवेदी ,दुर्ग एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह उपस्थित रहे ।
विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है ।
विधायक यादव ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी,महापौर विजय देवांगन , राकेश मौर्य,उदितनारायण साहू ,टोगेश साहू, राहुल बख्तानी, कुलेश्वर देवांगन ,विजेंद्र रामटेके ,गीत राम सिन्हा ,तनवीर कुरैशी,दुष्यंत घोरपड़े,अवेश हाशमी ,ऋषभ यादव, तेजप्रताप साहू ,पारसमणी साहू, राहुल साहू,विनय गंगबेर,रोहन ध्रुव,शेखर भारती, दीप भारती,तरुण धीवर,सन्नी प्रजापति, यश दुबे ,प्रीतम सिन्हा ,मोनू सिन्हा, ऋषि साहू, निक्की ध्रुव,माही साहू, धन्यजय सार्वा,विकाश साहू, उमेश साहू, गौरव पूरी, गौरव दास,नमन बंजारे, संदीप बरिहा, फैजान ,शाश्वत ,अर्जुन महार सहित भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे |