छत्तीसगढ़ की सम्मानित विभूतियों ने भी लिया रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच का आनंद

छत्तीसगढ़ की सम्मानित विभूतियों ने भी लिया रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच का आनंद
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग शहर जिला मुख्यालय की लगातार बढ़ती आबादी को देखते हुए आमजनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने चौड़ी एवं सुंदर सड़कों की वर्षों पुरानी मांग कांग्रेस शासन आने के बाद अब पूरी होने जा रही है। विधायक अरुण वोरा के सतत प्रयासों के बाद नेहरू नगर चौक से राजेन्द्र पार्क, पटेल चौक होते हुए मिनीमाता चौक तक सड़क सौंदर्यीकरण हेतु 64 करोड़ एवं पुलगांव से अंजोरा तक सिक्स लेन सड़क निर्माण हेतु 54 करोड़ की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई थी एवं 14 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ा बांध आमोद प्रमोद केंद्र के साथ ही जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा किया गया था।

शनिवार को लोक निर्माण मंत्री श्री साहू एवं विधायक वोरा ने महापौर, निगम सभापति एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में विधिवत कार्य प्रारंभ करवाया। राजेन्द्र पार्क चौक में सम्पन्न हुए शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक वोरा ने कहा कि अब शहर वासियों के इन्तेजार की घडिय़ां समाप्त हुई कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद अतिशीघ्र शहर की जनता को चौड़ी सड़कें, सुंदर चौक चौराहों की सौगात मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लगातार धरना प्रदर्शन कर मांग की जाती रही पर लगातार जनभावनाओं की उपेक्षा की गई अब कांग्रेस शासन आते ही विकास के पहियों ने गति पकड़ ली है। कार्यक्रम के दौरान ही श्री वोरा ने लोक निर्माण मंत्री से शहर की आंतरिक सड़कों के डामरीकरण के लिए 10 करोड़ रु की मांग की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री के प्रति आभार जताया।