पुरैना में हुआ नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण

पुरैना में हुआ नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण

दक्षिणापथ,बेमेतरा(हिरेंद्र सिन्हा)। पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कृषि मंत्री के क्षेत्र में हो रहे बारदाने संकट पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ही 1 माह देर से धान खरीदी चालू कर किसानों को आफत में डाल दिया इतने में भी मन नही भरा तो रकबा काट कर किसानों को बहुत परेशान कर दिया हद तो तब हो गयी जब एक महीने देर से खरीदी प्रारम्भ करने के बावजूद बिना तैयारी के जानबूझकर किसानों को परेशान करने की नीयत से बारदाने की कमी का बहना बनाकर खरीदी में अवरोध उत्पन्न कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की नापाक साजिस रची जा रही हैं। पूर्व विधायक बाफना ने कहा कि पिछले साल का पैसा अभी तक नही मिला।
ग्राम तेंदो में मातर मड़ई कार्यक्रम भरे मंच से किसानों की आवाज राज्य सरकार तक पहुचाने व किसानों के हित मे जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने हुंकार भरते हुए पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कहा कि हम किसान भाइयों के हित मे 13 जनवरी को साजा मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे आप सब पहुँचकर अपने हक की लड़ाई में सहभागिता देवे।