ताराचंद, चंदूलाल और पवन दीवान छत्तीसगढ़ के नेता थे जिन्हें किसी समाज तक सीमित नहीं किया जा सकता

ताराचंद, चंदूलाल और पवन दीवान छत्तीसगढ़ के नेता थे जिन्हें किसी समाज तक सीमित नहीं किया जा सकता
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दक्षिणापथ, सारंगढ़ (सरोज श्रीवास)। युवा कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देशन पर भारत माता चौक सारंगढ़ में एकत्र होकर कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से सत्ता में रहकर शोषण करने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत सत्ता से बेदखल होकर बौखलाए खुलेआम पुलिस आला अधिकारियों को उनके समक्ष तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अश्लील गाली गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई किए भाजपाई गुंडों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट किए जिसका युवा कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए राजेश मूणत की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनका पुतला फूंका गया जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राम सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव श्रवण थूरिया ,मयंक पटेल ,सतीश श्रीवास, सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक रामेश्वर चंद्रा ,शंकर चंद्रा, रामभोला गिरजा जयसवाल, विजय सिदार, रवि शेखर गोपाल, लोचन अजय, रोहित महिलाने , चमार सिंह राजपूत, अनिल दास ,पप्पू चंद्रा, शिव निषाद ,अमित कुर्रे ,छोटू मैत्री,धनेश भारद्वाज,जगदीश अजगले, नंदकिशोर टण्डन ,हेमंत मनहर ,दामोदर देवांगन ,पालू स्वर्णकार गुरुजी ,छत्रपाल निराला एवं समस्त युवा कांग्रेस व कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।