कैंसर से बचाव करता है केसर

कैंसर से बचाव करता है केसर

दक्षिणापथ, दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी एवम सामान्य ज्ञान में वृद्धि एवं व्यापक समझ विकसित करने हेतु संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से प्रति गुरूवार रात्रि 8 बजे आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 वीं विद्यार्थी भाग लेकर अपनी बौद्धिक दक्षता को बढा रहे हैं।इस प्रतियोगिता में 60त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा। उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि- सरिता पाण्डेय-राज्य प्रशिक्षण आयुक्त रायपुर, विशेष अतिथि डीएस राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोरमी मुंगेली, अध्यक्षता डॉ.शिवनारायण देवांगन आस संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, विषय विशेषज्ञ श्रद्धा ठाकुर- सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही,मेधावी छात्र-ऋषभ बंछोर-10 वीं में 95 प्रतिशत करंजा भिलाई उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रभारी व संचालन दयाराम साहू ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के लिए 706 प्रतिभागी ने पंजीयन करवाया और सभी प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक दक्षता को बढाये साथ ही 227 प्रतिभागियों ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संयोजक-डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि हम अपने उद्देश्य शिक्षक व छात्र के सर्वागीण विकास के लिए कार्य रहे हैं इसी कड़ी में बच्चों के लिए यह आयोजन प्रति गुरूवार को किया गया है। जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्य अतिथि सरिता पाण्डेय ने अपने उदबोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इसके लिए संयोजक सहित सभी को बधाई क्योंकि आपने बच्चों को बहुत ही बढिय़ा प्लेटफॉर्म दिया है। वहीं विशेष अतिथि डीएस राजपूत ने अपने उदबोधन में कहा जहाँ कोरोना के इस महामारी के समय भी विद्यार्थी के लिए यह यह कदम उठाना बहुत ही अच्छा कार्य है इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे भाग लेकर लाभ उठा सकेंगे। विषय विशेषज्ञ श्रद्धा ठाकुर ने पढाई कैसे करें परीक्षा की तैयारी पर बहुत ही सुन्दर बात बताई। वहीं नई पहल करते हुए हर सप्ताह एक मेधावी छात्र को आमंत्रित कर उसका अनुभव साझा कर रहे हैं इसी कड़ी में मेधावी छात्र ऋषभ बंछोर करंजा भिलाई के छात्र ने अपना अनुभव साझा किया । कार्यक्रम का संचालन दयाराम साहू व आभार प्रर्दशन- कोशलेन्द पटेल प्रांताध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर महासचिव -पवन सिंह, संयुक्त सचिव-बोधी राम साहू, संगठन मंत्री-जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, जिला अध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू, महासचिव-रेखा शर्मा, युगल किशोर राजपूत, जितेन्द्र वैष्णव, परमानंद बंछोर, सहित कई सदस्य उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला अफजाई किया ।