चक्रवात दाना ओडिशा में मचा रहा तबाही, प्रदेश में खास असर नहीं
रायपुर । चक्रवात दाना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ओडिशा के कई जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गये हैं। वहीं लगातार हो रही तेज बारिश ने भारी तबाही मची हुई है। कई जगहों से लैंडफाल की खबरें भी आ रही है। ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज आंधी चल रही है। पश्चिम बंगाल के दीघा, पूर्वी मेदिनीपुर में तेज हवाएं चल रहीं है। मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार इसका प्रदेश के मौसम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन फिर भी आसमान में हल्के बादल छाने, कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने तथा हल्की तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। वर्तमान में चक्रवात तूफान पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है और आगे बढ़ते हुए इसका असर धीमा पड़ रहा है। जिसके चलते नुकसान का अनुमान कम है। तूफान दाना के कहर को देखते ऐहतियात के तौर अब तक 10 लाख लोगों को प्रतिस्थापित किया गया है। दाना तूफान का ओडिशा तट से देर रात लैंडफॉल हो गया है। धामरा और भितरकनिका तूफान 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गुजरा है। राहत एवं बचाव के लिए कई टीमें गठित की गई है। जो राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुये हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।