परमेश्वरी भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-श्रीकृष्ण-राधा के वेशभूषा में सजे नन्हे बालक बालिकाएं आकर्षण का केन्द्र रहे
-भक्तों ने श्रीकृष्ण को 56 पकवानों का भोग लगाकर  झूला झुलाया 
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान मे परमेश्वरी मंदिर प्रांगण, परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर, रिसाली में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। आकर्षक सजे झूले में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर सामूहिक पूजा की गई और भक्तों के द्वारा अपने घरों से लाए हुए 56 पकवानों का भोग लगाया गया। उपस्थित भक्तों ने बारी बारी से श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर आनंद उठाया। 

        इस अवसर पर समाज के नन्हे बालकों को कृष्ण एवं बालिकाओं को राधा रानी की वेशभूषा में सजाकर लाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा। उनकी पूजा कर एवं उपहार प्रदान कर समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया। 
        समिति के सांस्कृतिक विभाग के द्वारा प्रस्तुत भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भक्ति संगीत से पूरा परिसर कृष्ण भक्ति से झूम उठा। पूजा के बाद सभी भक्तों को 56 भोग वाला प्रसाद एवं भोजन में खिचड़ी वितरित किया गया।

    इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन उपाध्यक्ष गण दिनेश देवांगन, टेसूराम देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, आयोजन प्रभारी राजू देवांगन, जयश्री देवांगन, तनु अनंत देवांगन, सहसचिव जनार्दन देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, हेम कैलाश देवांगन, नारायण देवांगन, सत्यपाल देवांगन, अनंत देवांगन, मंगतूराम देवांगन, मिनेश देवांगन, शिव देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, सोहन देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, शकुंतला बांकुरे, गायत्री देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, इन्दु देवांगन, युक्ती देवांगन, पुष्पलता देवांगन, कामना देवांगन, सरिता देवांगन, ममता देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।