सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा को मोतियाबिंद मुक्त होने की अधिसूचना जारी, चिकित्सकों की टीम को दी शुभकामनाएं
दक्षिणापथ. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा बृजेश सिंह क्षत्रिय ने ३ जनवरी को अधिसूचना जारी कर धमधा ब्लॉक के 119 ग्राम पंचायत 162 ग्रामों एवं 3 नगरों के वार्डों मे 3 मीटर से कम दिखाई देने वाले कोई भी मरीज नही होने की अधिसूचना जारी किया। श्री बृजेश सिंह ने कहा कि धमधा ब्लाक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी गण जिस तरीके से दिन रात मिलकर काम किए और इस महान लक्ष्य को प्राप्त किया यह सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्रिय की पत्नी डॉ दिशा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ धमधा भी उपस्थित रही। अधिसूचना को वरिष्ठ नेत्र सहायक वी एस राव, त्रिलोक चंद धीवर, नंद कुमार टंडन, को सौपी। अनुविभागीय अधिकारी ने धमधा को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए एवं दुर्ग जिले का प्रथम ब्लॉक घोषित करने के लिए विशेष रूप से बी एम ओ डा. डी पी ठाकुर, वी एस राव, त्रिलोक चंद धीवर, सुधाकर मिश्रा, राजेश शर्मा, लोकेश साहू, संतोष सोनवानी, एन के टंडन, श्री मति सुनीता धिवर, बी पी एम राजेंद्र कुमार वर्मा, बी ई टी ओ उद्दे एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों को बधाई दिये।
इस अवसर पर एस दी एम सर ने दुर्ग जिले के चिकित्सकीय दल नोडल अधिकारी डॉ सगीता भाटिया, डॉ बी आर कोसरिया, डॉ अल्पना अग्रवाल, एवं धमधा ब्लॉक के 3 बच्चो को जो जन्मजात मोतियाबिंद से पीडि़त थे उनका सफल आपरेशन करने वाली नेत्र सजऱ्ेन डॉ कल्पना जैफ् को विशेष रूप से बधाइयाँ दी.