पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा, और उनके भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से वसूले 91 लाख रुपये- विक्रम मंडावी

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा, और उनके भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से वसूले 91 लाख रुपये- विक्रम मंडावी
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

 प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने साजा किया बैंक डिटेल

बीजापुर। बुधवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि पूर्व वनमंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा और उनके भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक को डरा-धमकाकर तेंदूपत्ता मज़दूरों के रुपयों को अपने रिश्तेदार पेखन गागडा निवासी भैरमगढ़ के खाता क्रमांक 115212611288 डलवाए और तेंदूपत्ता मज़दूरों के लाखों रुपयों डकार गए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा और लवकुमार रायडू का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। 
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागडा और लवकुमार रायडू यह भी आरोप लगाया कि तेंदूपत्ता ठेकेदार के 12 मोटर सायकलों को डरा धमकाकर अपने क़ब्ज़े में किया है तेंदूपत्ता मज़दूरी भुगतान कि राशि डरा धमकाकर अपने रिश्तेदार के खाते में ले लिया परिवहन भुगतान के नाम पर अतिरिक्त दबाव बनाने का प्रयास किया है इस पूरे लूट के खेल में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू की संलिप्तता के तार सीधे जुड़े हुए है। 
विक्रम मंडावी ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि भाजपा और महेश गागडा जब से हारें है तब से प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर उल-जलूल आरोप लगाकर बदनाम करने में लगे हुए है ताकि वे स्वयं मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहे। 
पत्रकार वार्ता के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला सदस्य सोमारु कश्यप, नगर पालिका परिषद के पुरुषोत्तम सल्लूर, मीडिया प्रभारी राजेश जैन और नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष गुप्ता समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।