जिला चिकित्सालय में पहली बार आपरेशन से एक साथ तीन जुड़वा बच्चे का जन्म

जिला चिकित्सालय में पहली बार आपरेशन से एक साथ तीन जुड़वा बच्चे का जन्म
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

- रक्षाबंधन के ठीक पहले एक भाई को मिली तीन बहना
दुर्ग। जिला चिकित्सालय में पहली बार आपरेशन से एक साथ तीन जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। रक्षाबंधन के ठीक पहले एक भाई को मिला है तीन बहनो का प्यार। जिला चिकित्सालय के अंतर्गत मातृत्व और शिशु विभाग में मंगलवार को डिलेवरी केस में ऑपरेशन से तीन जुड़वा बच्चे की डिलेवरी डा.विनीता ध्रुव और उनकी टीम के द्वारा किया गया। जिसमे एनास्थेटिक डा. बसंत चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन तीन जुड़वा बच्चों में सभी कन्या है। बता दे कि कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का सक्रिय जुझारू और उल्लेखनीय योगदान रहा। डा.विनीता ध्रुव द्वारा 100  से अधिक जुड़वा बच्चों की डिलेवरी का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। उनके द्वारा कई जटिल ऑपरेशन भी सभी चिकित्सकों एवम्  कुशल टीम द्वारा सफल संचालित हो रहे हैं । जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू  एवम् जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर और  मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर द्वारा चिकित्सकों के इस सफलता पर बधाई दी है।