महामानव द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया

महामानव द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया

दुर्ग। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जंयती पर रक्तदान शिविर शासकीय जिला हास्पीटल दुर्ग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जे.पी. मेश्राम (जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) व विशेष अतिथि डॉ.ए.के.साहू (सिविल सर्जन जिला हास्पीटल दुर्ग) व डॉ.अखिलेश यादव (आर.एम.ओ) एव शिविर कार्यक्रम कि अध्यक्षता डा.संजय वालवांद्रे (निश्चेतना विशेषज्ञ) ने की । 
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया । संस्था के माध्यम से लुम्बिनी गजभिये, संध्या खोब्रागढ़े, योगराज साखरे ने एम्स रायपुर को देहदान करने पर सम्मान किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर में 24 रक्तवीरों  ने रक्तदान किया व सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में दिलीप ठाकुर जीवन दीप समिति जिला हास्पीटल दुर्ग के सदस्य एवं डोंनगांवकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला हास्पीटल दुर्ग के ब्लडबैंक के नोडल अधिकारी डॉ. पी.के .अग्रवाल , डॉ.नेहा नलवाय एवं ब्लडबैंक के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा। 

शिविर में विशेष सहयोग के रूप में संजु श्यामकुंवर ,  संदीप वाहने, दिलीप गजभिये, रमन गंधर्व, सरिता बंसोड, खिलावन चंद्राकर,कमल यादव, धोटे जी , प्रवीण वासनिक, शैलेन्द्र भगत, नमेश्वरी सोनपिपरे,प्रीतिमा गेडाम, देवेन्द्र बंसोड, गिरीश गनवीर, आरती गनवीर, राजीव खरोले, मिलिंद भगत, नरेन्द्र खोब्रागढ़े,प्रज्ञा बौद्ध, रंजना वालवांद्रे, मीना नारनवरे, नरेन्द्र नारनवरे, सिध्दार्थ बोरकर, नरेन्द्र पाटिल का विशेष सहयोग रहा।