भारी बरसात ने किया जनता को परेशान...

भारी बरसात ने किया जनता को परेशान...
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

प्रशासन ने एक दिन पूर्व बनाया बाढ़ नियंत्रण फेल - वोरा

दुर्ग।  निगम एरिया के 60 वार्डो में रुक रुक कर भारी बरसात ने जनता को पानी भराव से परेशान कर दिया है । अवकाश का दिन होने के कारण अधिकारी नजर नही आ रहे। शिवनाथ में जलस्तर बढ़ रहा है, लोगो का आवागमन पुराने पुल पर बना हुआ है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। प्रशासन ने पूर्व में कोई भी तैयारी नही की वार्डो में भी घरो में पानी घुस रहा है जनता आक्रोशित है। बड़े नाले नाली की सफाई पूरी नही हो पाई । पूर्व विधायक अरुण वोरा को शहर के मध्य बस्ती के लोग ने अपनी पीड़ा दिखाई।

वोरा ने बरसात में भीगते हुए नदी तट व वार्डो का दौरा किया । कलेक्टर से दूरभाष में सम्पर्क करना चाहा किन्तु सम्पर्क नही हो सका। उन्होंने निगम आयुक्त से शहर की मॉनिटरिंग कर जल भराव एरिया के लोगो की मदद करने कहा साथ ही पुलिस प्रशासन से बरसात के कारण लगे पुलगांव रोड जाम व नदी के पास गश्त बढ़ाने की आवश्यकता बताया । जलभराव  छेत्र के दौरे में वोरा के साथ काँग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार साहू व राजकुमार पाली साथ रहे।