ग्रीष्मावकाश में शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

ग्रीष्मावकाश में शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- सभी विजेताओं को 29 जून को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा ग्रीष्मावकाश में शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में आर्यन देवांगन प्रथम, ओमप्रकाश देवांगन द्वितीय एवं आयुष देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। निबंध का विषय था - 'उद्यमशील देवांगन समाज'। शालेय विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सूर्यांश देवांगन को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस वर्ग के लिए विषय था - 'मेरे सपनों का भारत देश'।

स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग 'अ' (कक्षा-3 से 5 तक)  में  लक्ष्य देवांगन प्रथम, कु दिशा देवांगन द्वितीय एवं शिवांग देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग 'स' (कक्षा-9 से 12) में सूर्यांश देवांगन प्रथम एवं कु. प्रगति देवांगन द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक कला विभाग प्रभारी हरीश कुमार देवांगन थे। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी प्रतियोगिता के  विजेताओं को बधाई दी है। सभी विजेताओं को 29 जून को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।