अभिलेख शुद्धिकरण मामले को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रतिनिधि मंडल मिले राजस्व मंत्री वर्मा से..

अभिलेख शुद्धिकरण मामले को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रतिनिधि मंडल मिले राजस्व मंत्री वर्मा से..
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मंत्री निवास में टंक राम वर्मा राजस्व मंत्री से मुलाकात कर ग्राम सिंगारडीह तहसील भिंभौरी जिला बेमेतरा के राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के माध्यम से छत्तीसगढ किसान मितान महासंघ द्वारा के किए गए कार्यों प्रयासों से अवगत कराया। किसान मितान महासंघ द्वारा विगत जून माह से ग्राम सिंगार डीह के किसानों को बी 1 बांटा गया और अभिलेख में त्रुटि से अवगत कराते हुए त्रुटि युक्त 47 खाता को चिन्हांकित कर व्यक्ति सह प्रकरण तैयार किया गया और उसे निराकृत करने हेतु तहसीलदार के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसे तहसीलदार ऑनलाइन अ 6अ में दर्ज कर लिया गया है। विधिवत कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है।
 छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ की कार्यवाही का राजस्व मंत्री द्वारा प्रसंशा की और कहा कि समस्त छत्तीसगढ़  के ग्राम पंचायत स्तर में शीघ्र ही राजस्व शिविर का आयोजन कर अभिलेख शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा, और अभिलेख शुद्ध किया जावेगा।                          
माह अगस्त में सिंगार डीह को त्रुटि विहीन ग्राम घोषित करने हेतु  सिंगारडीह आने की स्वीकृति प्रदान किया।  अभिलेख शुद्धिकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की बात प्रतिनिधि मंडल से की । इस अवसर में छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह,उपाध्यक्ष नेतराम साहू , सिंगारडीह के सरपंच दिगंबर सिंह परगनिहा,आशीष परगनिहा, कुक्कू सिंह आदि मौजूद रहे।