इस्कॉन ने निकाली रथयात्रा,दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालू

इस्कॉन ने निकाली रथयात्रा,दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालू
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग । इस्कॉन संस्था  ने शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा  निकाली। यह  रथयात्रा  अग्रवाल धर्मशाला में संचालित इस्कॉन प्रचार केंद्र से प्रारंभ हुई। जो मान होटल चौक, इंदिरा मार्केट, पोलसायपारा मार्ग, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क चौक, बस स्टैंड चौक का भ्रमण करते हुए अंत मे गंजपारा पुरानीगंज मंडी पहुंचकर समाप्त हुई। सुसज्जित रथ में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को विराजमान किया गया था।

जो आकर्षण का केन्द्र रहे। रथयात्रा में   पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर भगवान श्री की पूजा-अर्चना किए और शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इसके अलावा रथयात्रा में श्रद्धालू बडी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालू रथयात्रा के दौरान  हरि नाम की धुन पर नाचते गाते रहे और अपनी आस्था व श्रद्धा प्रकट करते रहे।  इस्कॉन प्रचार केन्द्र प्रमुख अनंत श्याम  दास ने कहा कि यह रथयात्रा इस्कॉन संस्था द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाएगी। रथयात्रा में इस्कॉन संस्था के सदस्य कीर्तप्रसाद साहू के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।