-सेवानिवृत्ति पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती जसविंदर कौर विरदी की सेवानिवृत्ति पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला अंधत्व निवारण समिति की नोडल डॉ संगीता भाटिया थी। अध्यक्षता संस्था के प्रभारी डॉ शिखर अग्रवाल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्पिता शर्मा , डॉ नितिन कश्यप और सहायक नोडल अधिकारी अजय नायक थे। सभी अतिथियों ने श्रीमती जसविंदर कौर विरदी का सम्मान किया। श्रीमती विरदी ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया।
मुख्य अतिथि डा1. संगीता भाटिया ने कहा कि नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती विरदी जो केस लेकर जिला अस्पताल आती थी हम पूरी तरह से संतुष्ट रहते थे कि ऐसे मरीजों की सम्पूर्ण जांच हो चुकी है और फेल होने का कोई चांस नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीमती विरदी की जगह जो भी आए वो इनके बनाए गए विश्वास को कायम रखें। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कुमार कठौतिया और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखर अग्रवाल ने कहा एक बहुत ही अच्छी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी का साथ छूट रहा है । सहयोगी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी लोकेश्वर ठाकुर और सहायक नोडल अधिकारी अजय नायक ने कहा कि नेत्र विभाग दुर्ग में भिलाई-3 की रिपोर्ट से हम पूरी तरह संतुष्ट है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने इस दौरान बताया कि श्रीमती विरदी की पूरे सेवाकाल में अनेक उपलब्धियां रही हैं। जिनमें जन्मजात मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना और पूरी सेवा अवधि में लगभग 34 साल एक ही जगह पर सेवा देना इस बात का इंगित करता है कि क्षेत्र की आम जनता को इनके कार्यां से पूर्ण संतुष्टि थी। पूरे सेवाकाल में 4500 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने के फलस्वरूप श्रीमती विरदी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 सभागार में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अर्पिता शर्मा, डॉ. अर्चना पांडेय, डॉ अपूर्वा, डॉ. नितिन कश्यप,आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, वंदना शर्मा, जया ठाकुर फार्मासिस्ट तृप्ति चंद्राकर स्मिता बागड़े आलिया खातून, आर विश्वास पी स्वामी,समीर,के वेंकट राव, लीलावती बंजारे, देवीला चंद्राकर, जितेन्द्र पटेल,कुमेश साहू, देवेंद्र राजपूत,उषा वर्मा,विद्या कहरे,मीरा साहू,वर्षा पांडेय, गुलशन खलको , आर गजभिए,पुमेश साहू, हिमांशु सूर्यवंशी, वर्षा वर्मा,राज विजय लक्ष्मी, संध्या वर्मा, नीना चक्रवर्ती वेगु गवेल,जे डी मानिकपुरी, पालक राम साहू मोहन राव और एम पंड्या सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.