दुर्ग। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की त्वरित सहायता के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज 9 जनवरी 2026 को बस स्टैंड, दुर्ग में बालाजी ब्लड बैंक, गणेश विनायक फाउंडेशन एवं यातायात पुलिस दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस दुर्ग ने आम नागरिकों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है तथा प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन स्वयं से प्रारंभ करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले आम नागरिकों एवं यातायात पुलिस के जवानों को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नेत्र जांच शिविर के दौरान जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से बस चालक, कंडक्टर एवं ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, क्योंकि दृष्टि की कमजोरी भी सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण मानी जाती है। कुल 86 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) द्वारा उपस्थित सभी लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज आयोजित रक्तदान शिविर में यातायात पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
आज आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 52 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना रहा, जिससे आपात स्थिति में अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.