दुर्ग,(मोरज देशमुख)। दुर्ग ग्राम तिरगा सहित क्षेत्र के सभी गांवों एवं पारों में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। अभियान के अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से सुरक्षित रखना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम तिरगा के सरपंच घसिया राम देशमुख द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से पेमिन देवांगन, मितानिन भेमेश्वरी बेलचंदन, बीना यादव, शकुंतला, पवन देशमुख, कोमेश्वरी देशमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं युवा संगठन से घनश्याम देशमुख और तामेश्वर देशमुख उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान ग्राम स्वास्थ्य समिति द्वारा दीवार लेखन कराया गया तथा “हमारा संकल्प, आपका सहयोग — जड़ से मिटेगा पोलियो का रोग” का संदेश देते हुए जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के माध्यम से अभिभावकों को पोलियो उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि तिरगा सहित आसपास के सभी गांवों, मोहल्लों और पारों में कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए। अभियान के तहत कुल 129 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
इस अवसर पर सरपंच घसिया राम देशमुख ने कहा कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन समय पर और नियमित टीकाकरण के माध्यम से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की।
ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर अभियान में सहभागिता निभाई, जिससे यह राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पूरी तरह सफल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी अभियानों में सभी गांववासियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.