होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान, अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास एवं सुरक्षा अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान 19 दिसंबर 2025 को संध्या 7 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले के तीनों अनुविभाग—दुर्ग, भिलाई नगर एवं छावनी क्षेत्रों में चौक-चौराहों, संदिग्ध स्थलों एवं अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग की गई। अभियान में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया।
इस अभियान का संचालन दुर्ग अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मैहर, भिलाई नगर अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी एवं छावनी अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक अनूप लकड़ा के नेतृत्व में किया गया। चेकिंग की पूरी कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई।

चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी कर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज किए गए। थाना पुलगांव में 7, थाना दुर्ग एवं खुर्सीपार में 5-5, भिलाई नगर, पाटन एवं नेवई में 3-3, सुपेला, वैशाली नगर एवं अंजोरा में 2-2 तथा पद्मनाभपुर एवं छावनी में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
इस प्रकार जिले में कुल 34 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सघन चेकिंग एवं कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.