होम / दुर्ग-भिलाई / भिलाई में मंदिरों में चोरी करने वाले सीरियल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। शहर के विभिन्न मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों के मामलों में भिलाई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले सीरियल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपी सहित चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त बाइक, औजार तथा लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का चोरी का मशरूका बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 7 अगस्त 2025 से 16 दिसंबर 2025 के बीच भिलाई एवं दुर्ग क्षेत्र के पांच मंदिरों में चोरी एवं चोरी के प्रयास की घटनाएं हुई थीं। इनमें फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर-5 कांचीकमाछी मंदिर, काली मंदिर सुपेला, फरीद नगर दुर्गा मंदिर एवं सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर शामिल हैं।
लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की सघन निगरानी एवं चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम रामचंद राठौर निवासी गोरसी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश) एवं मुकेश जायसवाल निवासी जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली बताया।
तलाशी के दौरान आरोपियों की बाइक (होंडा साइन CG 28 L 4683) से एक सब्बल बरामद किया गया। सघन पूछताछ में दोनों ने मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी में प्राप्त चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटा एवं अन्य जेवरात उन्होंने अनूपपुर निवासी ज्वेलर्स संचालक विकास सोनी को बेचे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त बाइक, एक सब्बल, मोबाइल, टैबलेट, नकद राशि 6,693 रुपये तथा ज्वेलर्स संचालक से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात जब्त किए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों मुख्य आरोपी पूर्व में भी चोरी एवं दुष्कर्म के मामलों में बिलासपुर जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रामचंद राठौर (29 वर्ष)
निवासी – गोरसी, जतहरी, अनूपपुर (म.प्र.)
2. मुकेश जायसवाल (28 वर्ष)
निवासी – जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली
3. विकास सोनी (40 वर्ष)
ज्वेलर्स संचालक, निवासी – अमरकंटक रोड, वार्ड क्रमांक 13, अनूपपुर (म.प्र.)
पंजीबद्ध अपराध
थाना छावनी – अपराध क्र. 421/2025
थाना भिलाई नगर – अपराध क्र. 604/2025
थाना मिलाई नगर – अपराध क्र. 695/2025
थाना सुपेला – अपराध क्र. 1492/2025 एवं 1352/2025
(सभी प्रकरण बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत)
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.