दुर्ग। बीएसएनएल ऑफिस, पटेल चौक के सामने बिना अनुमति के सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है।
घटना 01 दिसंबर 2025 की है, जब कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात दुर्ग कोतवाली एवं अन्य थानों के पुलिसकर्मी पटेल चौक के समीप सुरक्षा व्यवस्था में जुटे थे। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के सड़क पर धरना देकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया।
-पुलिस स्टाफ से झूमाझटकी, अधिकारियों को आई चोटें
स्थिति को नियंत्रण में लाने पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ के साथ झूमाझटकी करने लगे, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। हंगामे के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं।
इस मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/2025, धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। आगे विवेचना में मामले को गंभीर पाते हुए धारा 121(1), 132, 61(2), 125(क) भी जोड़ी गई।
-5 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर..
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया—
1. अनिल वासनिक, 43 वर्ष, अम्बेडकर नगर दुर्ग
2. विक्की चंद्राकर, 32 वर्ष, शीतला नगर दुर्ग
3. दिनेश पाण्डेय, 35 वर्ष, गयानगर दुर्ग
4. राकेश यादव, 38 वर्ष, गयानगर दुर्ग
5. जितेन्द्र बत्रा, 41 वर्ष, सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग
अन्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस सभी अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी खोज में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों के अनुसार कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
दुर्ग पुलिस ने कहा है कि बिना अनुमति सड़क जाम करने, सार्वजनिक व्यवस्था बाधित करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.