-ओपीडी मरीजों को देखने में तृतीय और संस्थागत प्रसव में पांचवें स्थान पर
भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भिलाई तीन ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में विभिन्न मानकों में टॉप टेन की सूची में अपनी गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिए जगह बना कर दुर्ग जिले का नाम रोशन किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बी ई टी ओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राज्य के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर एक से 10 में अपना स्थान बनाया है। अप्रैल से सितंबर 2025 तक प्रतिदिन मरीजों की ओपीडी देखने में यह केंद्र पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में 144 से 150 मरीजों को देखा जाता है इसमें सरगुजा प्रथम ओर रायपुर दूसरे स्थान पर है।

यह केंद्र संस्थागत प्रसव (नार्मल डिलीवरी) में पांचवें स्थान पर है। वहीं लैब जांच में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान पर है।
बी ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि हम टीम वर्क के साथ काम करते हैं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई का विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में राज्य स्तरीय रैंकिंग स्थान में शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। हम सभी स्टाफ क्वालिटी सर्विस पर ध्यान केंद्रित कर हितग्राहियों के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर विश्वास जीतने में कामयाब हुए है।
उन्होंने बताया कि इस विश्वसनीय रैंकिंग के पीछे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कठौतिया और मेडिकल ऑफिसर डॉ शिखर अग्रवाल सहित सभी नोडल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का समय समय पर मिलने वाला मार्गदर्शन, सुझाव व सहयोग महत्वपूर्ण कारक है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.