रायपुर। गायत्री आरोग्यम पॉलीक्लीनिक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धमतरी एवं योग विज्ञान विभाग, दावड़ा यूनिवर्सिटी, नया रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस रिटर्न टू नेचर थीम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के उद्घाटन में प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, डॉ. दिलीप राठौर, सहायक आचार्य नितेश पटेल, दिलीप नाग, होरीलाल साहू, तथा एमआईसी सदस्य विभा चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. खोमेश साहू, विभागाध्यक्ष, योग विभाग ने कहा कि आज मनुष्य की औसत आयु 60 वर्ष मात्र रह गईं हैँ। यह शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना हैँ जिसमें जिस तत्व की कमी होंगी उसे उसी तत्व की चिकित्सा उपचार से ही ठीक किया जा सकता हैँ।
.jpeg)
ततपश्चात् डॉ. दिनेश कुमार नाग द्वारा मड थेरेपी इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गईं। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मीनाक्षी यादव उपस्थित जिन्होंने जल नेति, सूत्र नेति, रबर नेति, कुंजल क्रिया, त्राटक, धूप स्नान, वृक्षासन, मड थेरेपी, स्टीम बाथ सहित विभिन्न षट क्रियाओं का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में योग विज्ञान विभाग से माधुरी जोशी, सपना नायक, भुवनेश्वरी पटेल, संतोष पवार, मनोज यादव, निशु यादव, पूजा नाग, उत्तरा गौतम सहित अनेक विद्यार्थियों की उपस्थिति रहे जिन्हे प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम की सफलता पर दावड़ा यूनिवर्सिटी के CEO चिन्मय दावड़ा, डायरेक्टर जनरल डॉ. चार्मी दावड़ा, योग पुरोधा तुलसी संघानी, रजिस्ट्रार डॉ. कुमार श्वेताभ, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, डिप्टी रजिस्ट्रार विपीन श्रीवास्तव, डीन प्रो. सुरजीत मंडल, प्रो. मनीष वर्मा, प्रो. मनीषा पांडे आदि ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.