दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के बिहार चुनाव प्रचार अभियान से लौटने पर सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। विधायक चंद्राकर को भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वे 20 दिनों तक बिहार प्रवास पर रहकर चुनावी कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
दुर्ग आगमन पर रायपुर एयरपोर्ट के विमान तल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे, पुष्प वर्षा और मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक ललित चंद्राकर को बिहार चुनाव में पार्टी की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विधायक के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी भी बिहार प्रवास पर थे, जिनका भी पार्टीजनों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे।
.jpeg)
स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला मंत्री गिरीश साहू, उतई मंडल अध्यक्ष शीतला राजपूत, अंडा-निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, महामंत्री प्रवीण यदु, चंदू देवांगन, डिलेश्वर (गब्बर) साहू, सोसायटी अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर, फत्तेलाल वर्मा, फलेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश यादव, अजीत चौधरी, मनोज चंद्राकर, तिलक चंद्राकर, करण सेन, घनश्याम, हरीश यादव, बसंत चौहान, रितेश जैन, पिंटू चोपड़ा, मुन्ना देशमुख, पार्षद हरीश नायक, लक्ष्मीनारायण साहू, मनोज साहू, केशव महिपाल, कंचन सिंह, रीना सिंह, लता गेंन्द्रे, अनिमा सिंह, विमला कामड़े, मुकेश चंद्राकर, मोनू चौधरी, और अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का यह स्वागत कार्यक्रम संगठन की एकता और समर्पण की झलक पेश करता है। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि वे इस विश्वास और समर्थन को जनसेवा में और अधिक ऊर्जा के साथ परिणत करेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.