नगपुरा। तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में कार्तिक पूर्णिमा 5 नवम्बर 2025 बुधवार को चातुर्मास परिवर्तन के साथ अनेक विध आयोजन सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक पूर्णिमा को देशभर से सैकड़ो पूनम यात्री तीर्थपति के दर्शन वंदन हेतु आते हैं। इस वर्ष तीर्थभूमि में श्री लब्धि-विक्रम गुरुकृपा प्राप्त, गच्छाधिपति तीर्थप्रतिष्ठाचार्य श्रीमद्विजय राजयश सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, प्रवर्तिनी साध्वीवर्या प.पू. श्री वाचंयमा श्री जी (बेन म.सा.) की प्रशिष्या पूज्य साध्वी श्री लक्ष्ययशाश्रीजी, साध्वी श्री लब्धियशा श्री जी, साध्वी श्री आज्ञायशा श्री जी म .सा.की निश्रा में देशभर के लगभग 171 आराधकों ने सामूहिक चातुर्मास आराधना किए।

कार्तिक पूनम को चातुर्मास की पूर्णता के साथ स्थान परिवर्तन की क्रिया होगी। कार्तिक पूर्णिमा को प्रातः 6 बजे सामूहिक प्रभुदर्शन, चैत्यवंदन होगा। प्रातः 6.30 बजे तीर्थपति की महाप्रभाविक उवसग्गहरं स्तोत्र मंत्रोच्चार के साथ 108 वासक्षेप विधान होगा। प्रातः 7 से 8 बजे पूज्य साध्वीवृंद की निश्रा में तीर्थाधिराज श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा, भाववाही वंदनावली होगी। प्रातः 9 बजे श्री वर्धमान शक्रस्तव के साथ तीर्थपति का महाभिषेक होगा। प्रातः 9 .15 बजे तीर्थ के तीन गभारा में श्राविका मंजूबेन ललवानी हैद्राबाद, मांगीलालजी , संदीप, गौतम, अभिषेक निमाणी दुर्ग, एवं श्रीमती शोभादेवी रमेशजी ललवानी भिलाई परिवार द्वारा रजत छत्र समर्पण का विधान होगा। इस अवसर पर दिल्ली, मुम्बई , अहमदाबाद, कलकत्ता, नागपूर, सहित छत्तीसगढ़ अंचल के दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर धमतरी, खैरागढ़, साजा, देवरी, अर्जुनी, जगदलपुर से अनेको तीर्थभक्तों का तीर्थ आगमन हो रहा है।

संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.