समाज सुधार और एकता के लिए नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
खम्हरिया/ दुर्ग। ग्राम पंचायत खम्हरिया स्थित सतनाम सदन में आज सतनामी समाज खम्हरिया (पुरई) की ओर से एक ऐतिहासिक अठगवां बैठक एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज की दिशा और दशा सुधारने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली।
इस अठगवां बैठक में खम्हरिया के अलावा पुरई, हनोदा, ऊमरपोटी, करगाडीह, बोरीगारका, बोरीडीह और पाऊवारा सहित आसपास के सात गांवों से लगभग 70 सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने समाजिक एकता, शिक्षा, नशामुक्ति, युवाओं की भागीदारी और संगठनात्मक मजबूती जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में अन्य गांवों में भी इसी तरह की अठगवां बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारीगण ..
इस अवसर पर सतनामी समाज खम्हरिया की नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।
अध्यक्ष: अनिकेत देशलहरे
उपाध्यक्ष: हेमन देशलहरे
सचिव: कुलदीप टंडन
कोषाध्यक्ष: विजेन्द्र बंजारे
भंडारी: लाकेश टंडन
सह सचिव: पंकज कुर्रे
साटीदार: संतोष कुर्रे
संरक्षक: चंद्रप्रकाश टंडन
कार्यकारिणी सदस्य: दयानंद देशलहरे, बालकदास डहरे, डॉ. रोहित डहरे, अनिल कुमार चतुर्वेदी, चेतन चतुर्वेदी, लोमेश देशलहरे एवं कृष्ण कुमार टंडन।
अठगवां से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी को समाज सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजजन एवं अतिथियों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

एकता और नवचेतना का संकल्प ...
नवनियुक्त अध्यक्ष अनिकेत देशलहरे ने अपने संबोधन में कहा - “सतनामी समाज सदैव सत्य, समानता और सेवा की भावना पर आधारित रहा है। नई कार्यकारिणी समाज की एकता, शिक्षा, युवाओं के उत्थान और सामाजिक चेतना को नई दिशा देने के लिए निरंतर कार्य करेगी।”
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले
इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के विभिन्न ग्रामों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा। करगाडीह: मनीष सोनवानी (अध्यक्ष), भागिरथी बांधे, हेमचंद मांडले (सचिव), कुलेश्वर टंडन (भंडारी) हनोदा: घनश्याम ध्रितलहरे, टीकाराम चंदेल।
ऊमरपोटी: कंवलसिंह गायकवाड़, बलदाऊ प्रसाद मारकंडेय। खोपली: दिनेश देशलहरे। पुरई: राम्हूराम नारंग, धनऊ राम कोसरे। बोरीडीह: ज्ञानदास टंडन। पाऊवारा: दूजराम बंजारे, विजय बंजारे (अध्यक्ष)। बोरसी: रोशनलाल, गैंदलाल टंडन, मूलचंद मांडले, अर्जुन लाल, नागेश्वर कोसरे, कोमल सोनी, भूपेंद्र खेलवार, बसंत लाल चंदेल, किशोर कुर्रे, हरीश कुर्रे, पुनऊ लाल देशलहरे, तेज प्रकाश चतुर्वेदी, लोमेन्द्र बघेल, हृदय राम टंडन, बुधु देशलहरे एवं विरेन्द्र चतुर्वेदी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी बालकदास डहरे द्वारा दी गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.