 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    दुर्ग। नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किसानों की परेशानियों पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में अक्टूबर माह में जारी बेमौसम बारिश और मानसून की अनिश्चिततापूर्ण वापसी ने किसानों की कमर तोड़ दी है।पकने को तैयार धान की फसल खेतों में जलभराव के कारण सड़ने लगी है,जिससे हजारों किसान परिवार आर्थिक संकट की चपेट में आ गए हैं। डॉ.प्रतीक उमरे ने इस विपदा पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य सरकार से तत्काल मुआवजा,बीमा दावा प्रक्रिया तेज करने और आपात राहत पैकेज की अपील की है।उन्होंने कहा कि किसान मौसम की मार झेल रहे हैं और यदि समय रहते सहायता न मिली तो यह संकट पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर देगा। दुर्ग जिले में बारिश ने खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मानसून की वापसी में देरी के कारण अक्टूबर तक औसत से 30-40 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है,जो सामान्यतः शुष्क रहने वाले इस मौसम के लिए असामान्य है।किसानों की मुख्य फसल धान जो कटाई के अंतिम चरण में थी,अब खेतों में गिरावट और सड़न का शिकार हो रही है।अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक,जिले के करीब 5,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की फसल को 40-60 प्रतिशत तक क्षति पहुंची है,जिससे किसानों को प्रति एकड़ औसतन 20-30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है।इसके अलावा सब्जी उत्पादन वाले क्षेत्रों में टमाटर,भिंडी और अन्य हरी सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है,जो स्थानीय बाजारों की कीमतों को प्रभावित कर रहा है।दुर्ग में बारिश एवं मानसून की वजह से किसानों को हो रहा नुकसान असहनीय है।किसान मौसम की मार झेल रहे हैं जो उनके महीनों की मेहनत पर पानी फेर रही है।किसानों की चिंता बढ़ाने वाली यह स्थिति पूरे राज्य को प्रभावित कर रही है,जहां मानसून की अनियमितता के कारण खरीफ फसल का उत्पादन औसत से 10-15 प्रतिशत कम होने का अनुमान है।इसलिए राज्य सरकार को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए प्रभावित किसानों को तुरंत 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए,फसल बीमा क्लेम की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और सिंचाई एवं जल निकासी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.