 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -अरुण वोरा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भेजा अनुरोध पत्र
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन में प्रदेश के ब्रह्मलीन चार मुख्यमंत्रियों— पं. रविशंकर शुक्ल जी, श्यामाचरण शुक्ल जी,  मोतीलाल वोरा जी तथा अजीत जोगी जी — की प्रतिमाएँ स्थापित की जाएँ।
वोरा ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का नव-निर्मित भवन हमारी लोकतांत्रिक परंपरा, जनसेवा की भावना तथा राज्य की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि “इन विभूतियों ने अविभाजित मध्यप्रदेश और नवगठित छत्तीसगढ़ — दोनों कालखंडों में लोककल्याण और सुशासन के आदर्श स्थापित किए हैं, अतः उनकी प्रतिमाएँ स्थापित किया जाना श्रद्धांजलि के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।”
उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा में भी अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों को प्रतिमाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई है, और उसी भाव से छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी यह परंपरा प्रारंभ की जानी चाहिए। वोरा ने कहा कि यह कदम प्रदेश के इतिहास, लोकतंत्र और जनसेवा की भावना को सम्मानित करेगा तथा राज्य की गौरवशाली राजनीतिक विरासत को नई पहचान देगा।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.