दुर्ग। इस्कॉन दुर्ग में श्री श्री नित्यानंद त्रयोदशी महा महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता की।
इस्कॉन दुर्ग के प्रभारी अनंत श्याम दास (प्रभु जी) ने नित्यानंद त्रयोदशी महा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व श्री महाप्रभु नित्यानंद के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री नित्यानंद प्रभु, स्वयं श्री बलराम जी के स्वरूप हैं और वे चैतन्य महाप्रभु के हरिनाम संकीर्तन आंदोलन के प्रमुख सहयोगी रहे हैं।

महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री गौर निताई जी का महाअभिषेक, 108 महाभोग अर्पण, धार्मिक कथा, हरिनाम कीर्तन एवं महाप्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर भाग लिया।
इस पावन अवसर पर वरिष्ठ भक्त श्रीमान् षड्भुज गौर प्रभु जी, अध्यक्ष इस्कॉन अयोध्या, का दुर्ग नगर में विशेष आगमन हुआ, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अरूण वोरा (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) एवं धीरज बाकलीवाल (अध्यक्ष, कांग्रेस दुर्ग शहर) की उपस्थिति रही। अतिथियों ने इस आध्यात्मिक आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सांस्कृतिक चेतना का संवाहक बताया।
श्री श्री नित्यानंद त्रयोदशी महा महोत्सव का समापन भक्तिमय वातावरण एवं महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.