-छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज़ फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप सम्पन्न
-दूरदर्शिता,धैर्य व सही समय पर सही निर्णय लेने की कला सिखाता है शतरंज:राकेश पाण्डेय
भिलाई। प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज़ फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप भिलाई के अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में इस सफल आयोजन के पुरस्कार वितरण एवं समापन के मुख्य अतिथि राकेश पाण्डेय (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड छ. ग.कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) थे। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे भी राज्य भर से आए शतरंज खिलाड़ियों की हौसलाफजई करने पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंशी अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रसेन जन कल्याण समिति) ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, मनोज मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे, अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल,रमेश अग्रवाल मंचासीन थे। मुख्य अतिथि राकेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा शतरंज और राजनीति—दोनों ही दूरदर्शिता, धैर्य और सही समय पर सही निर्णय की कला सिखाते हैं।
.jpeg)
राज्य शतरंज चयन प्रतियोगिता में सांसद विजय बघेल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस दरमियान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारा राज्य शतरंज में निरंतर आगे बढ़ रहा है। मैं आयोजक संस्था, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देता हूँ तथा सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देता हूँ। आशा है कि चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों को बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व राजस्व आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी आयोजन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ऐसे आयोजन के लिए सदैव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की । समाज सेवी कैलाश जैन बरमेचा ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है।सर्वप्रथम राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा ध्येय छत्तीसगढ़ को शतरंज में नई ऊंचाईयों पर ले जाना है।

रेपिड स्पर्धा में मुख्य पुरस्कार के तहत टॉप 10 विजेता खिलाड़ियों के नाम, पहला श्रेयांश डाकलिया (8अंक) ₹ 15000 व ट्रॉफी दूसरा यशद बंबेश्वर दुर्ग (8 अंक) ₹ 11000 व ट्रॉफी तीसरा निभिश प्रधान रायपुर (7.5 अंक) ₹ 7000 व ट्रॉफी चौथा अभिनव पाण्डेय बिलासपुर (7.5 अंक) ₹ 5000 व चेस लिटरेचर पांचवां विवान राय (7अंक) ₹ 3000 व चेस लिटरेचर छठवां हिमानी देवांगन दुर्ग (7 अंक) ₹ 2000 व चेस लिटरेचर सातवां पलाश शर्मा दुर्ग ( 7 अंक) ₹ 1500 व चेस लिटरेचर आठवां ईशान सैनी दुर्ग (7 अंक) ₹1500 व चेस लिटरेचर नौवां दिबस कुमार बिस्वास दुर्ग ( 7अंक) ₹ 1500 व चेस लिटरेचर दसवां प्रियांश साहू रायपुर ( 7 अंक ) ₹ 1500 व चेस लिटरेचर ब्लिट्ज स्पर्धा में मुख्य पुरस्कार के तहत टॉप 10 विजेता खिलाड़ियों पहला यशद बंबेश्वर दुर्ग (8.5 अंक) ₹ 9000 व ट्रॉफी दूसरा शुभांकर बामलिया रायपुर (7.5 अंक) ₹ 7000 व ट्रॉफी तीसरा विवान रायपुर (7.5 अंक) ₹ 5000 व ट्रॉफी चौथा अभिनव पाण्डेय बिलासपुर (7.5 अंक) ₹ 3000 व चेस लिटरेचर पांचवां अभिनव सिंह राजपूत दुर्ग (7अंक) ₹ 2000 व चेस लिटरेचर छठवां शिल्प कुमार घोड़ेश्वर दुर्ग (7 अंक) ₹ 1000 व चेस लिटरेचर सातवां पूजन बोतुकु दुर्ग ( 7 अंक) ₹ 1000 व चेस लिटरेचर आठवां श्रेयांश डाकलिया राजनांदगांव ( 7अंक) ₹ 1000 व चेस लिटरेचर नौवां प्रियांशु साहू रायपुर (7 अंक) ₹ 1000 व चेस लिटरेचर दसवां पलाश शर्मा ( 7 अंक ) ₹ 1000 व चेस लिटरेचर ।
इस चयन स्पर्धा के दोनों केटेगरी से शीर्ष के दो - दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु आर्बिटर पैनल का गठन किया गया था जिसमें चीफ आर्बिटर के रूप में इंटरनेशन आर्बिटर अलंकार भिवगड़े व इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन व डिप्टी चीफ आर्बिटर में सुभाष बसोने, हर्ष शर्मा, मुदिता पाण्डेय,ममता साहू, को रखा गया था। वहीं सेक्टर के दायित्व का निर्वहन अनिल शर्मा,दिव्यांशु उपाध्याय,प्रदीप मंडल, आशुतोष चावरे,विक्रम सिंह ,चंदन विश्वकर्मा,संदीप पटले ने किया। आवास व्यस्था में चित्रांश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष ललित वर्मा,दिनेश जैन,इम्तियाज एवं अन्य सदस्य का भी योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.