-महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है
-महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत् प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान किया जा रहा है
.jpeg)
दुर्ग। आज ग्राम खांडा में एकीकृत बाल विकास परियोजना, दुर्ग ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित महिला जागृति शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही अन्नप्राशन संस्कार के तहत् छोटे बच्चों का मुंह मीठा किया गया एवं गोदभराई रस्म के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सुपोषण टोकरी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा महिला सशक्तिकरण और बाल विकास हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इस महिला जागृति शिविर के आयोजन के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण हार्दिक बधाई मैं आशा करता हूँ कि यह कार्यक्रम हमारे क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के लिए एक नया जीवन प्रदान करेगा।
हमारी विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। महतारी वंदन योजना के तहत हम हर माह 1000 रुपए प्रदान कर रहे हैं, जिससे महिलाएं अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। इसके अलावा, हम उज्जवला गैस सिलेंडर प्रदान कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को स्वच्छ ईंधन मिल सके और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। महिलाओं के लिए प्रत्येक ग्राम में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है। जिससे वहां महिलाएं अपने समूह का संचालन करेगी ।

श्री चंद्राकर ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हर महिला आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो और अपने परिवार का सम्मान के साथ पालन-पोषण कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम महिलाओं के नाम पर घर प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपना घर मिल सके और वे अपने परिवार के साथ सम्मान के साथ रह सकें।
इसके अलावा, हमारी सरकार बेटियों के शिक्षा के लिए भी सहयोग प्रदान कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि हर बेटी शिक्षित हो और अपने पैरों पर खड़ी हो सके। हमारा प्रयास है कि हर महिला और बेटी को समान अवसर मिले और वे अपने जीवन को सम्मान के साथ जी सकें।"
इस अवसर पर दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सदस्य यामिनी साहू , ग्राम सरपंच नंदकुमार साहू , उपसरपंच लीलाधर साहू , परियोजना अधिकारी उषा झा, पर्यवेक्षक रेखा लोनारे प्रमिला वर्मा, शशि रैदास, चंद्रकाल वर्मा, सोनल सोनी , श्रीमती गीतांजलि तृप्ति शर्मा ममता साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.