रायपुर । राजधानी रायपुर सहित 4 जिलों में ईओडब्ल्यू और एसीबी की छापे की कार्रवाई चल रही है। रेड की ये कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, धमतरी और राजनांदगांव जिले में जारी है।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर में रेड की कार्रवाई खनन कारोबारी के यहां चल रही है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉल फोर्ट एंक्लेव जांच टीम से जुड़े अफसर दस्तावेजों को खंगालने के लिए पहुंचे हैं। धमतरी के साथ ही राजनांदगांव में भी ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम रेड के लिए पहुंची है। रायपुर में चल रही कार्रवाई में 10 गाडिय़ों में जांच टीम के अधिकारी पहुंचे हैं।
्रईओडब्ल्यू और एसीबी का 4 जिलों में ताबड़तोड़ छापा
रायपुर में रेड की कार्रवाई भारत माता चौक स्थित अग्रवाल निवास, सत्यम विहार में नाहटा के घर और कामठी लाइन स्थित भंसाली के यहां रेड की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई माईनिंग यानी खनन से जुड़े हुए कारोबारी सप्लायर और ब्रोकर के यहां हो रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कार्रवाई डीएमएफ घोटाले से जुड़े मामलों में की जा रही है।
माइनिंग और डीएफ घोटाले से जुड़े मामलों में एक्शन
डीएमएफ घोटाला मामले में खनन कारोबारी के यहां से क्या कुछ दस्तावेज या फिर नगद बरामद हुए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
आरोप लगा था। एजेंसी के अधिकारियों ने इन ठिकानों से महत्वपूर्ण प्रदेश में 12 ठिकानों पर रेड
दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने मिलकर प्रदेश में कुल 12 स्थानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। रायपुर में पांच, दुर्ग में दो, राजनांदगांव में चार और कुरुद में एक जगह पर छापे मारे गए हैं। रायपुर और राजनांदगांव में सबसे ज्यादा ठिकानों पर रेड की गई है। घोटाले में करोड़ों रुपये के अनियमित लेनदेन और भ्रष्टाचार की आशंका है, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू और एसीबी कर रही है।
दुर्ग में भी रेड
सूत्रों की मानें तो जिला खनिज फाउंडेशन घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी छापेमार कार्रवाई की है टीम ने दुर्ग में माइनिंग से जुड़े कारोबारीं के ठिकाने पर दबिश दी है। दुर्ग जिले में, विशेष रूप से मेघ गंगा ग्रुप के संचालक मनीष पारख के ठिकानों पर छापा मारा गया है। मनीष पारख का नाम पहले भी सुर्खियों में रहा है, जब उनके नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोसिस सेंटर में एक डॉक्टर पर गर्भवती महिला से छेड़छाड़ का
राजनांदगांव में तीन जगहों पर छापा श्वष्ठ ने राजनांदगांव में बड़े माइनिंग और सरकारी सप्लायर के घरों पर छापा मारा है। नाहटा, भंसाली और अग्रवाल के ठिकानों पर जांच चल रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.